चौपाल की दुखद खबर महिला ने की आत्महत्या
September 23, 2020
2,217 Views
चौपाल की दुखद खबर महिला ने की आत्महत्या
Cnbnews4himachal ब्यूरो रिपोर्ट
23सितंबर 2020
चौपाल/नेरवा:- चौपाल लोक निर्माण विभाग में कार्यरत महिला जो कोरोना संक्रमण के बीच डीडीयू शिमला में एडमिट थी द्वारा आत्महत्या किए जाने का दुःख मामला प्रकाश में आया है। इस खबर के मिलते ही चौपाल के ग्राम पंचायत धबास के चाड़च गांव में शोक की लहर फैल गई है चौपाल के बीएमओ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की आत्महत्या किए जाने की सूचना उनको मिली है प्राप्त जानकारी केे अनुसार शिमला के डीडीयू में एक संक्रमित महिला द्वारा आत्महत्या का माामला प्रकाश में आया है । महिला चौपाल की रहने वाली है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला द्वारा की गई। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कमला पत्नी स्व. धनी राम, गांव चाडच, डाकघर धबास, तहसील व थाना चौपाल, जिला शिमला वह उम्र 54 साल को कोरोना पॉजिटिव आने पर 18 सितम्बर को चौपाल से डीडीयू रेफर किया गया था। महिला तब से डीडीयू के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट थी। महिलान ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है।शुरुआती जांच में महिला के बेटे नरेंद्र ने इनको दिए एक अपने बयान में बताया कि उसकी माता पिछले चार साल से ब्लड प्रेशर की मरीज थी और इसके सिर में दर्द भी रहता था। महिला का इलाज शिमला के आईजीएमसी से चल रहा था। बेटे ने कहा कि उन्हें किसी पर कोई भी शक नहीं है।
फिलहाल पुलिस मौके ओर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। इस मामले मजिस्ट्रियल जांच के भी दिए आदेश दे दिए गए हैं।