September 22, 2020
1,266 Views
चौपाल में मालत से अलग बनी कोठी पंचायत की जनता गदगद
कमल शर्मा/चौपाल
22 सितंबर 2020
चौपाल:ब्यूरो:– चौपाल के दूरदराज क्षेत्र की मालत पंचायत से “कोठी” के नाम से अलग बनी पंचायत को ले कर लोग गदगद है
ग्राम पंचायत मालत से नवगठित पंचायत कोठी आहनोग बनने पर आहनोग गांव में खुशी की लहर है नवयुवक मंडल आहनोग के प्रधान कमल संस्टा ने अपने व समस्त ग्रामवासी की तरफ से
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा व राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक अमित सिंह चौहान समाज सेवक नरेश दास्टा का विशेष आभार व्यक्त किया है । साथ ही ग्राम पंचायत मालत से भाजपा के वरिष्ठ नेता परमानंद तेगटा संत राम नानटा दुला राम नानटा ,मनी राम दिपटा ,भगत राम चौहान ,अनिल भागटा, वह रवि ठाकुर के साथ साथ समस्त पंचायत के लोगों का भी धन्यवाद किया है जिन का पंचायत को अलग बनने के लिए पूरा सहयोग रहा है।