चौपाल में कोरोना पॉजिटिव के 4 मामले ,एक महिला ने कोरोना को हरा कर जीती जंग
September 13, 2020
1,104 Views
चौपाल में कोरोना पॉजिटिव के 4 मामले
एक महिला ने कोरोना को हरा कर जीती जंग
डीडी जंसटा/कमल शर्मा
नेरवा/चौपाल:ब्यूरो:-उपमंडल चौपाल के नेरवा स्थित स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर और उनकी धर्मपत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है इसके अतिरिक्त दो अन्य चौपाल निवासी जो शिमला में ही रहते थे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इन सब को C C C मशोबरा शिफ्ट कर दिया गया है,एसडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान ने
एसबीआई बैंक नेरवा को सील कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वह दहशत ना फैलाएं और जो भी बैंक मैनेजर के संपर्क में आए हैं वह अपने टेस्ट करवा सकते हैं जिसके लिए प्रशासन उनके टेस्ट उनके घर पर ही करवा सकते हैं उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घर से बाहर अति आवश्यक कार्य से निकले यदि बहुत जरूरी हो तभी निकले सभी चौपाल वासी मास्क का इस्तेमाल करें और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखें इस तरह से नेरवा में यह खबर मिलते ही अफरा-तफरी मच गई
लोग मे डर केे कारण सहमे हुए हैं। उधर चौपाल वासियों के लिए और अच्छी खबर ये आई है उप तहसील कुपवी के गांव चीन्द की जो महिला चौपाल में उपचाराधीन थी जो पहले पॉजिटिव आई थी आज उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है