चांजू से लालपानी पंचायत अलग बनने पर जनता गदगद ●आई एन मैहता ने दी लोगो को बधाई शशि चौहान ने किया विधायक का धन्यवाद
September 12, 20201,160 Views
●चांजू से लालपानी पंचायत अलग बनने पर जनता गदगद
●आई एन मैहता ने दी लोगो को बधाई
शशि चौहान ने किया विधायक का धन्यवाद
कमल शर्मा/ चौपाल 12-9-2020
ग्राम पंचायत चांजू चौपाल के वरिष्ठ नागरिक एवं एडवोकेट आई एन मैहता ने लालपानी पंचायत बनने पर लोगो को बधाई दी है
चौपाल ब्यूरो:- चौपाल मुख्यालय की स्टे्ट टाइम से प्रसिद्ध परगना “चांजू अब “पंचायत चांजू से विभाजित होकर ग्राम पंचायत लाल पानी अब एक नई पंचायत गठित हुई है इस बात को लेकर लाल पानी पंचायत के अलग करने वाले वासी गदगद है और लोगों ने इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और विशेषकर चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा का धन्यवाद और आभार प्रकट किया है
विधायक और सरकार का आभार:-
ग्राम पंचायत चांजू की प्रधान उषा गाजटा और चांजू थाना बीडीसी सदस्य शशि चौहान ने इस निर्णय का स्वागत किया है चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ,प्रदेश मुख्यमंत्री और पंचायतीराज मंत्री का अलग लालपानी पंचायत बनाने का आभार व्यक्त किया है
उधर पंचायत अलग के लिए लाल पानी पंचायत घोषित की इस उपलक्ष पर लाल पानी गांव के सभी लोग सहित जिसमें वर्तमान में प्रधान ग्राम पंचायत चांजू उषा गाजटा पूर्व प्रधान यशवंत चंदेल वर्तमान में वाइस प्रधान डॉ विजय नेगी बीडीसी सदस्य शशी चौहान रिटायर्ड बीपीओ धनीराम अमरेट रिटायर्ड बीपीओ बिशन सिंह धीमान रोशन लाल मेहता ज्ञान मेहता सुरेंद्र मेहता पंचायत प्रतिनिधि चंपा शर्मा पूर्व में रही प्रधान सुषमा मस्ताना संतराम नेहटा जग दर्शन उनियाल रामलाल बरसानटा सुरेंद्र मेहता डिंपल शर्मा कुलदीप शर्मा संतोष शर्मा शिवपाल शर्मा दीप राम शर्मा सुरेश रंजन एडवोकेट अमरिंदर नगराईक पवन मेहता कमल कुमार शर्मा देवेंद्र नेगी रमेश चौहान नरेश मेहता रिंकू मेहता कमल शुरटा वह सभी ग्राम वासियों ने चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर वह खंड विकास अधिकारी चौपाल अरविंद गुलेरिया का आभार व्यक्त किया है
BDC सदस्य शशि चौहान गदगद विधायक का किया धन्यवाद
सियासत गर्म:- ●काबिले गौर है चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा के विधायक बनने के बाद बीडीसी सदस्य शशि चौहान विधायक के आशीर्वाद से चौपाल की राजनीति में उभर कर काफी आगे आए है और संगठन में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके है इसी कड़ी में पंचायत चुनाव को लेकर शशि चौहान भी चांजू पंचायत की प्रधान पद की कुर्सी पर गिद्ध दृष्टि लगाए हुए है