चौपाल के एक वीर जवान का दुखद समाचार
क्षेत्र में शोक की लहर
डीडी जंसटा/कमल शर्मा
11 सितंबर 2020
धार चांदना/चौपाल/नेरवा: ब्यूरो:- चौपाल उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र धार चांदना के सेना के एक वीर जवान की अरुणाचल मे मृत्यु होने का समाचार मिलने से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है
प्राप्त सूचना के अनुसार चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत घार चांदना के रहने वाले एक सेना के जवान की अरूणाचल प्रदेश मे मृत्यु हो गई है । प्राप्त सुचना अनुसार मृतक सैनिक का नाम अतर सिहं राणा पुत्र हरी राम गांव घार डाकघर घार चांदना तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 26 वर्ष । जिसकी पिछले कल शाम को अरूणाचल मे मृत्यु हो गई है । यह जवान पंजाब रेजिमेंट अरूणाचल मे तैनात थे । अभी तक इस जवान की मृत्यु के कारण का इनके घर वालो को भी मालूम न है कि इस जवान की किसी कारण मृत्यु हुई है या शहिद हुए
इस घटना पर कर्नल प्रेम चंद कैप्टन रतन चंद सिसोदिया, पूर्व सैनिक जगदीश सूद पूर्व सैनिक Bsnl चौपाल बालक राम, पंजाब रेजीमेंट के पूर्व सैनिक प्रदीप ठाकुर पूर्व सैनिक मेला राम शर्मा, पूर्व सैनिक प्रेम चंद ठाकुर,पूर्व सैनिक प्रताप ठाकुर, दीप राम शुरटा पूर्व सैनिक डी आर
खिमटा ,लायक राम सदामटा,संत राम भिखटा, नरेंद्र राठौर, सीताराम धरेवला, रूप सिंह,प्रेम चंद चौहान, जोगीराम बरसांटा, लाइक राम जिंटा, लाइक राम गाग, अनंतराम खांगटा, मोहनलाल चौहान, इत्यादि सहित क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों गहरा दुख प्रकट किया प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है
उधर चौपाल रिटायरीज असोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा, असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एलआर शर्मा, केएन शर्मा ने, दुख प्रकट किया है उधर परगना चेहता के डॉ अनिल अजटा, नरेश दासटा ,प्रताप पँवार जुबली, भाग चंद चीन्द, सुरेंद्र मधाईक कुपवी, तुलसी राम
जमाटा, ने गहरा दुख प्रकट किया है कहा ईश्वर प्रभावित परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राधा रमन शास्त्री,चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट , शशि दत्त शर्मा
रजनीश किमटा यशपाल तनाईक यशपाल सिसोदिया, लाल सिंह पोटन सहित आम लोगो ने शोक प्रकट किया प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है