नेरवा के जाखू पब्लिक स्कूल में नशे के विरुद्ध एक कार्यक्रम आयोजित

नेरवा से डी. डी. जस्टा की रिपोर्ट।
नेरवा 10सितंबर 2020 ब्यूरो: –मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल (नेरवा) के तत्वाधान में जाखू पब्लिक स्कूल नेरवा में नशा निवारण मुहिम के तहत पियर एजुकेटर डी डी जस्टा के द्वारा 10 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के छात्र छात्राओं को विस्तार से नशा निवारण के बारे में अवगत कराया गया ।नशा एक आदत है जो समय के साथ साथ निरंतर फलीभूत होता है ।यह आदत जैसे संस्कार पोषित होता है उसी तरह बढ़ती है इसलिए हमें इस नशे पर शुरुआत में ही अंकुश लगाना जाना चाहिए ।यदि नशे में युवा संनलिप्त हो जाए और पकड़ा जाए तो एनडीपीएस के तहत पकड़े गए माल की मात्रा के हिसाब से कानून में सजा के प्रावधान हैं ।जो की विभिन्न धाराओं के तहत 3 माह 6 माह से 10 वर्ष तक भी सजा हो सकती है ।इस मौके पुलिस प्रशासन की ओर से एएसआई संजय कुमार वह लेडी कांस्टेबल मीरा शर्मा ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी ।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डीआर खिमटा ने बच्चों को बताया कि बच्चे भारत का भविष्य है लेकिन वर्तमान समय में कई तरह के नशों में घिर जाने के कारण भारत का यह सुनहरा भविष्य गर्त की ओर अग्रसर हो रहा है ।इसलिए इस मुहिम में शिक्षक अभिभावक व समाज के सभी वर्गों को आगे आकर इस सामाजिक कुरीति को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा तभी बच्चे कल का भविष्य सुरक्षित रह पाएंगे।
नेरवा से डी. डी. जस्टा की रिपोर्ट।।———

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला 06 नवम्बर – …