हिमाचल के किन्नौर जिला के सांगला में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त चार की मौत
(कमल शर्मा)
5सितंबर2020
हिमाचल के किन्नौर जिला के सांगला में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त चार की मौत(कमल शर्मा)
5सितंबर2020
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के सांगला इलाके में हुई। शुक्रवार देर रात खरोगला में एक बोलेरो कार HP 25A 2626 बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
