चौपाल में एसडीएम ने एकता और अखंडता की शपथ दिलाई
August 20, 2020
543 Views
चौपाल में एसडीएम ने एकता और अखंडता की शपथ दिलाई
(कमल शर्मा)
चौपाल :ब्यूरो 20अगस्त 2020 पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 76 वी पूर्ण जयंती पर एसडीएम चौपाल
नरेंद्र चौहान ने एकता और अखंडता की एसडीएम कार्यालय चौपाल में कर्मचारियों को शपथ दिलाई
इस मौके उपस्थित कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे जाति क्षेत्र संप्रदाय धर्म अथवा भाषा का भेद किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संविधानिक माध्यमों से सुलझाएगे।