सुरेश लता बनी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन नेरवा की प्रेस सचिव


सुरेश लता बनी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन नेरवा की प्रेस सचिव
(कमल शर्मा/चौपाल)

चौपाल: 7अगस्त 2020:-महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नेरवा की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन नेरवा का गठन किया गया, इसमें रक्षा राठौर को अध्यक्ष, अनीता राठौर को उपाध्यक्ष, स्वर्णा को सचिव, उमा पांनटा को कोषाध्यक्ष तथा सुरेश लता को प्रेस सचिव चुना गया, यह जानकारी संगठन की प्रेस सचिव सुरेश लता ने दी, उन्होंने कहा कि इसके पश्चात महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय संगठन का भी गठन किया जायेगा

Check Also

चौपाल के हिमांशु घेजटा को मिली बड़ी जिमेदारी बने अध्यक्ष

.. चौपाल के हिमांशु घेजटा को मिली बड़ी जिमेदारी बने अध्यक्ष शिमला/चौपाल:-महाविद्यालय सोलन में अखिल …