हमला :चौपाल के मशराह में एक ब्यक्ति लहूलुहान
August 5, 2020
2,908 Views
हमला :चौपाल के मशराह में एक ब्यक्ति लहूलुहान
कमल शर्मा
5अगस्त 2020
चौपाल:-ब्यूरो: चौपाल के इलाका थरोच में एक ब्यक्ति पर तेज हथियार द्वारा हमला किए जाने का माला प्रकाश में आया है ये हमला चेतराम चिक्कन शॉप के मालिक पर हुआ है इस हमले में चेतराम लहूलुहान हो गया बहुत बुरी तरह से घायल अवस्था मे सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया गम्भीर हालत होने के बाद चेतराम को आईजीएमसी रैफर कर दिया गया पुलिस ने 45/200 u/s 452,324 IPC में मुकदमा दर्ज किया है एसएचओ नेरवा प्रदीप कुमार ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है
काबिले गौर है
उपमंडल चौपाल के थाना नेरूवा से लगभग 15 कि०मी० दुर ‘चेत राम’ गांव मशराह डाकघर थरोच तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 51 साल , जो मशराह मे चिक्कन की दुकान करता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 12:00 /1:00 बजे के मध्य कोई नामालूम व्यक्ति जिसके खिलाफ थाना नेरवा में 45/200 u/s 452,324 IPC में मुकदमा दर्ज किया गया है चेतराम उपरोक्त कि चिक्कन दुकान मे घुस कर चेतराम के साथ चेतराम के चिक्कन काटने वाले हथियार से मार पिट की । जिससे चेतराम को सिर मुंह व हाथ मे चोटे आई है । रात होने व हमलावर के मुंह ढके होने के कारण हमला वर को चेतराम उपरोक्त द्वारा नहीं पहचाना गया है । यह घटना मध्य रात्रि की है । चेतराम अक्सर रात को अपनी ही दुकान मे सोता है तथा चेतराम के घर अपनी चिक्कन दुकान से लगभग 1/2 कि०मी० दुरी गांव कुठार मे है । जब यह हादसा हुआ उस समय चेतराम अपनी दुकान मे सोया था । जो व्यक्ति रात के समय दुकान का फटा खोल कर दुकान मे दाखिल हुआ था उस व्यक्ति का इरादा दुकान से चोरी करने का था या चेतराम को किसी रंजीश के चलते मारने का इरादा था । इसकी अभी तक कोई जानकारी प्राप्त न हो पाई है ।
चेतराम उपरोक्त को ऐम्बुलेंस द्वारा नेरूवा अस्पताल पहुचाया गया था । तथा प्रार्थमिक उपचार व पुलिस की कार्यवाही करने के बाद चेतराम को अस्पताल नेरूवा से इलाज के लिए ऐम्बुलेंस द्वारा IGMC शिमला रेफर किया गया