प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिया निशाने पर
July 28, 2020343 Views
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिया निशाने पर
शिमला:(ब्यूरो)28 जुलाई 2020:-
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर अनाप शनाप बयानबाजी भाजपा पर करते रहते है जो कि उन्हें शोभा नही देता। भाजपा हरगिज सहन नही करेगी
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा जो अध्यक्ष अपने कार्यकाल में एक भी मीटिंग न कर पाए ऐसे अध्य्क्ष और पार्टी को भाजपा जैसे संगठन पर टिप्पणी करने का कोई हक नही है। वास्तव में राठौर खुद के साथ पूरी कांग्रेस को सिर्फ बयानबाज़ी से ही पार्टी चलाने का प्रयास कर रहे है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस में आजकल प्रदेश के नेता बनने की प्रतिस्पर्धा चल रही है एक नेता कोई बयान देता है तो दूसरा उससे ऊपर का बयान देने की कोशिश करता है जिससे ये सब को मालूम पड़ गया है ये सिर्फ बयानबाजी वाले नेता है
शशि दत्त ने कहा कि भाजपा के नेता कोरोना काल में जनता के बीच जनता की सेवा में लगे रहे और प्रदेश में कोई भूखा न सोये इसलिए राशन, खाना, फेस कवर और जरूरतमंद की हर प्रकार से सेवा करते रहे और अपनी परवाह नही की, दूसरी तरफ कांग्रेस एयर कंडीशन कमरों में बैठ कर केवल बयानबाज़ी करती रही और उस पर घटिया बयानबाज़ी करना निन्दनीय है।
शशि दत्त ने कहा कि कांग्रेस वातानुकूलित कांग्रेसी दफ्तर को छोड़ कर जनता की सेवा करे नही तो जनता पिछले विधान सभा, लोक सभा , और विधानसभा उपचुनाव की तरह कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर लेगी।