चकराता:टिहरी जनक्रांति के महानायक शहीद श्रीदेव सुमन का किया भावपूर्ण स्मरण
उत्तराखंड न्यूज़—-
(कमल शर्मा—हिमाचल प्रदेश)
शिमला:-ब्यूरो:-25 जुलाई-सुमन दिवस के अवसर पर चकराता महाविद्यालय परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीदेव सुमन जी का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शनिवार को लॉकडाउन के चलते डिजिटल प्लेटफार्म पर श्रीदेव सुमन के व्यक्तित्व और कृतित्व को साझा किया गया। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि मात्र 29 वर्ष के अल्प जीवन काल में उन्होंने वह कर दिखाया जिसकी कल्पना करना भी कठिन है।एक प्रतिभा -संपन्न समाजसेवी,लेखक और कवि के रूप में उन्होंने पहचान प्राप्त की थी। 1939 में सामंती अत्याचारों के विरुद्ध ‘टिहरी राज्य प्रजा मंडल’ की स्थापना हुई और सुमन जी इसके मंत्री बनाये गये।राजशाही के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीवन जीने वाले श्रीदेव सुमन जी की शहादत 84 दिनों के ऐतिहासिक उपवास के बाद 25 जुलाई 1944 को टिहरी जेल मे हुई थी। वास्तव में उन्होंने लंबा नहीं वरन् बड़ा जीवन जिया।आज के युवाओं के लिए वे प्रेरणा स्त्रोत हैं।ऐसे कर्मवीर की पुण्य तिथि पर उन्हें शत-शत नमन।