ग्राम पंचायत नेरवा, व्यापार मंडल व आमजन के साथ स्वच्छता पर बैठक

ग्राम पंचायत नेरवा, व्यापार मंडल व आमजन के साथ स्वच्छता पर बैठक
    (डीडी जंसटा)
नेरवा:ब्यूरो:15जुलाई 2020:-  खंड विकास अधिकारी चौपाल अरविंद गुलेरिया ने पहले चरण में ग्राम पंचायत नेरवा, व्यापार मंडल व आमजन के साथ स्वच्छता पर बैठक ली। दूसरे चरण में खंड विकास अधिकारी द्वारा नेरवा फैली गंदगी का जायजा लिया गया।नेरवा 1 नेरवा 2 बस स्टैंड 1 नदी किनारे लगे गंदगी के ढेरों पर उन्होंने ग्राम पंचायत नेरवा को फटकार लगाई। सफाई नेरवा के लिए एक पेचीदा मसला बना हुआ है। बाजार की सफाई का रखरखाव व्यापार मंडल अपने स्तर पर देखता है लेकिन घरों से कूड़ा उठाने के संदर्भ में पंचायत को पहल करनी होगी क्योंकि पंचायत के पास कर लगाने का अधिकार रहता है जबकि व्यापार मंडल के पास कर लगाने का कोई प्रावधान नहीं होते।नेरवा 2 कालोनी में वेस्ट पानी की निकासी के कार्य को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए और साथ ही उन्होंने रमेश कश्यप का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपनी भूमि पर डिग्रेडेबल और नॉन डिग्रेडेबल कूड़ा संयंत्र बनाने के लिए हामी भरी। अंत में उन्होंने बताया कि सभी कॉलोनी वासियों के सार्थक प्रयासों से ही नेरवा को साफ सुथरा बनाया जा सकता है।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …