पुलबाहल के पास देवठी में कार गिरी एक की मौत

पुलबाहल के पास देवठी में कार गिरी एक की मौत
    कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल: ब्यूरो:15जुलाई 2020
चौपाल:चौपाल उपमंडल के पुलबाहल पुलिस थाना के अंतर्गत
बीते रोज एक कार एचपी08ए3526 गहरी गहरी खाई में जा गिरी जिस में सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई है मृतक की पहचान मान सिंह पुत्र धनीराम जालटा गांव बसाधार के रूप की गई है
फ़ोटो:- सकैच एंड ग्राफिक cnb न्यूज़4हिमाचल
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार कार पुलबाहल लिहाट मार्ग पर जा रही थी जो देवठी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने खाई में गिरी कार से उक्त ब्यक्ति को बाहर निकाला  दुर्घटना की जांच  शुरू कर दी है चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल