नेरीपुल सड़क पर सोमवार को शीलाबाग के समीप एक पिकअप गाड़ी के ढांक से नीचे खडड में गिरने से तीन व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई । जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने की है । पिकअप गाड़ी नंबर एचपी-63-1999 सोलन मंडी में टमाटर छोड़कर वापिस नहोल जा रही थी और शीलाबाग के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट नीचे ढांक से लुढ़क गई । जिसमें सवार ठियोग तहसील के बझाशड़ा निवासी चालक राजेश (32) और राकेश (38) दोनों भाईयों के अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति हरिबल्लभ (40) की मौके पर मौत हो गई । दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तथा पुलिस चौकी फटीफटेल के पुलिस जवान मौके पर पहूंचे और बड़ी मुशक्त के बाद तीनों व्यक्तियों के शवों को बाहर निकाला गया । पुलिस द्वारा मृतक व्यक्तियों के शवों को सिविल अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमार्टम हेतू लाया गया है । तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 15-15 हजार की राशि प्रदान की गई है ।इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है ठियोग के विधायक राकेश सिंघा एपीएमसी चेयरमैन नरेश शर्मा ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है।