Follow-up. नेरवा हादसा :भगतराम दस्टा की मौत से मातम छाया

Follow-Up 28June 2020

रिपोर्ट डीडी जंसटा/ नेरवा

 

नेरवा( डीडी जंसटा) फॉलोअप:- बीते रोज शनिवार को दिन में नेरवा में समय करीब 2:20बजे नेरवा बाजार में पुलिस थाने के नजदीक क्षितिज सूद नामक युवक  उम्र करीब 24 वर्ष ने मोटरसाइकिल से भगत राम दास्टा पुत्र हरी सिंह दास्टा गांव सेरटी , डाक घर मालत तहसील कुपवी ,जिला शिमला ,उम्र करीब 48 वर्ष को टक्कर मारी और इस टक्कर में भगत  राम की मौत हो गई थी इस सिरसले मे पुलिस ने बाइक सहित क्षितिज सूद को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ के अंतर्गत मामला दर्ज किया है
भगत राम की मौत से परगना चेहता सहित समूचे चौपाल में शोक की लहर है इस धटना से मातम छा गया है भगत राम दस्टा का उनके पैतृक स्थान सेरटी(मालत) में हिन्दू रीति के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मोटर साइकिल घसीटा हुआ कई मीटर आगे तक ले गया। इस टक्कर में  भगत राम दास्टा को गंभीर चोटें आई और स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल नेरवा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों के द्वारा वहां पर उन्हें मृत घोषित किया गया था । पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था पुलिस के द्वारा पूरे घटनाक्रम पर संज्ञान लिया गया और बाइक चालक को हिरासत में लेकर f.i.r. कर हवालात में डाल दिया गया। इस बात की पुष्टि डीएसपी चौपाल ने की। डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल स्वयं मौके पर थे और उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया और कहा पुलिस के द्वारा उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह सड़क दुर्घटना है किसी को कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं।

नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।

Check Also

लोक निर्माण मंत्री ने किया शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र की तीन सड़कों का लोकार्पण

कहा लगभग 3 करोड़ से बनी इन सड़कों को जल्द किया जाएगा पक्का Cnbnews4himachal शिमला:-लोक …