प्रो.तलवाड़ ने हिन्दी के अपने हस्तलिखित नोट्स व बहुविकल्पीय प्रश्नों को दिया पुस्तक का रूप

प्रो.तलवाड़ ने हिन्दी के अपने हस्तलिखित नोट्स व बहुविकल्पीय प्रश्नों को दिया पुस्तक का रूप 

(कमल शर्मा/शिमला)
हिमाचल ब्यूरो: 25जून 2020
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कोरोनाकाल में हे.न.ब.केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीए छठे सेमेस्टर हिन्दी के विद्यार्थियों के लिए तैयार किये गए अपने नोट्स व
बहुविकल्पीय प्रश्नों को एक पुस्तक का रूप दिया है। पुस्तक की सामग्री विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन भी उपलब्ध है।इस पुस्तक में तीन प्रश्नपत्रों ‘प्रयोजनमूलक हिन्दी’, ‘अनुवाद विज्ञान’ और ‘सृजनात्मक लेखन के विविध क्षेत्र’ की पाठ्यक्रमानुसार सामग्री संकलित की गई है।पुस्तक की प्रस्तावना में हिन्दी की विद्वान सेवा निवृत्त प्रोफेसर व पूर्व संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रो.सविता मोहन ने लिखा है कि डा.तलवाड़ का यह प्रयास सराहनीय और अनुकरणीय भी है।राजकीय महाविद्यालय लक्सर हरिद्वार के हिन्दी के एसोसिएट प्रोफेसर डा.राम कृपाल वर्मा ने पुस्तक के संबंध में अपने अभिमत में लिखा है कि बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से होने वाली आगामी परीक्षा में यह पुस्तक कोरोना महामारी में विद्यार्थियों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा) के सलाहकार प्रो.के.डी.पुरोहित,प्राचार्य प्रो.सतपाल साहनी, प्राचार्या प्रो.कमला जोशी, प्राचार्य प्रो.देवेश प्रसाद भट्ट,प्राचार्य प्रो.राजेश कुमार उभान,प्रो.प्रभाकर बडोनी सहित उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्रो.आनंद सिंह उनियाल ने प्रो.तलवाड़ के इस नि:स्वार्थ प्रयास के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

:- cnbnews4himachal

Check Also

शिक्षा मंत्री ने नवाजे मांदल स्कूल के मेधावी

शिक्षा मंत्री ने नवाजे मांदल स्कूल के मेधावी सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 28 दिसंबर शिक्षा मंत्री रोहित …