चौपाल  शिमला  स्टेट हाइवे पर चंबी के पास पेड़ गिरने से बिजली की तारे टूटी 

कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल  शिमला  स्टेट हाइवे पर चंबी के पास पेड़ गिरने से बिजली की तारे टूटी 

 चौपाल:(ब्यूरो) 24 जून 2020:-चौपाल शिमला मख्य मार्ग पर चौपाल की बिजली की मुख्य लाइन (HT)पर पेड़ गिरने से चौपाल क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई है। चौपाल विद्युत विभाग ने इस कि सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार को देने की बात कही है के वे गिरे हुए पेड़ को बिजली की तारो पर से हटा दे ताकि चौपाल की बिजली की रिपेयर की जासके
     चौपाल में बिजली के बंद पड़ जाने से आम लोगो को चौपाल में पूरा दिन बहुत दिक्कत झेलनी पड़ी   प्राप्त जानकारी के अनुसार पेड़ को हटाने का कार्य के लिए विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए है।
उधर चौपाल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियान के अनुसार चौपाल चंबी के बीच पेड़ गिरने से बिजली बाधित होने की पुष्टि की गई है अधिशासी अभियंता विद्युत चमेल सिंह का उतपन्न समस्या पर कहना है बाधित बिजली को ठीक करने का प्रयास जारी है ।

Check Also

पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोहडू एवं चौपाल जिला शिमला में पौधरोपण कार्यक्रम

पर्यावरण दिवस पर बीएमएस व राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पोधोरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए । …