चौपाल के डॉ. विजय चौहान बने कांग्रेस पंचायती राज विंग के महा सचिव महासचिव
June 18, 2020
1,440 Views
चौपाल के डॉ. विजय चौहान बने कांग्रेस पंचायती राज विंग के महा सचिव महासचिव
( कमल शर्मा)
शिमला/चौपाल:-ब्यूरो:-18जून 20, कांग्रेस के नेता चौपाल के डॉ. विजय चौहान को राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन कांग्रेस इकाई का प्रदेश महा सचिव नियुक्त किया गया है ।
डॉ. विजय चौहान ने इस नियुक्ति के लिए राहुल गांधी,पंचायतीराज कांग्रेस संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन, राष्ट्रीय महा सचिव एवं हिमाचल प्रदेश संगठन प्रभारी गगन दीप सिंह, व प्रदेश पंचायतीराज कांग्रेस संगठन अध्यक्ष दीपक राठौर का धन्यवाद किया है।
डॉ. विजय चौहान ने सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल के साथ एक बात चीत में जानकारी देते हुए कहा की वे संगठन की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेगे और महात्मा गांधी स्वराज संकल्पना को जन जन तक पहुचाया जाएगा।
डॉ विजय चौहान ने कहा कि वे लगातार लोगो से सम्पर्क साधे हुए है सोशल मीडिया से कार्य कर रहे है वेब चैनल न्यूज़ के माध्यम से आम लोगो की आवाज को उज़ागर कर रहे है। परिस्थितियों के सम्मान्य होने पर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करेगे।