चीला का भूमिगत टैंक लोगों को समर्पित: रविंद्र चंदेल

चीला का भूमिगत टैंक लोगों को समर्पित: रविंद्र चंदेल

17जून 2020

Cnbnews4himchal:ब्यूरो: चौपाल:- चीला के अंतर्गत बने टेक को ले कर रविंद्र चंदेल ने सीएनबीन्यूज़4हिमाचल को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया कि
मु. 2,77000/- ₹ की लागत से करीब 45,000 ltr. पानी की क्षमता का भूमिगत टैंक जिसका साइज 15x12x8 फुट हैं गांव चिल्ला ग्राम, पंचायत ठाना, तहसील चौपाल में स्थानीय कृषको ने स्वयं गुरुत्वाकर्षण सुक्ष्म योजना के अंतर्गत बनाया जिसे कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी के डाo विजय ने इसे दिनांक 16 जून 2020 को उक्त गांव के लोगो को सिंचाई हेतू समर्पित किया ।

Check Also

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:सेब उत्पादक संघ …