ऑनलाइन चिल्ड्रन कांग्रेस में चौपाल के छात्रों को मिला नगद इनाम
June 7, 2020595 Views
ऑनलाइन चिल्ड्रन कांग्रेस में चौपाल के छात्रों को मिला नगद इनाम
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल: ब्यूूरो 7 जून:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल ने खंड स्तरीय ऑनलाइन चिल्ड्रन कांग्रेस का आयोजन किया तथा उसके पश्चात जिला स्तरीय चिल्ड्रन कांग्रेस का भी आयोजन हुआ जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल के छात्र कई एक्टिविटीज़ में अव्वल रहे, जिसमें नारा लेखन में जूनीयर सेक्शन की पल्लवी को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक हजार और सीनियर सेक्शन में चिराग सिंगटा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर छ: सौ रूपये, उमाक्षी शर्मा को बतौर प्रथम स्थान एक हजार रूपये नगद इनाम प्राप्त हुआ, पोस्टर प्रोतियोगिता में जूनियर सेक्शन की आरषी चौहान को दूसरा स्थान पाने पर आठ सौ रुपये नगद इनाम प्राप्त हुआ, इसके अलावा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देव्ठी के रूबल सिधु को छ: सौ और गोंठ के कार्तिक को भी छ: सौ रूपये नगद इनाम प्राप्त हुआ, चिल्ड्रन कांग्रेस के ब्लाक कोर्डिनेटर आकाशदीप शर्मा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल के प्रधानाचार्य हरी शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए अव्वल रहे छात्रों और उनके अभिवावकों को बधाई दी है,