एसडीएम अनिल चौहान ने कहा डरने की जरूरत नही सभी पॉजिटिव प्रशासन की निगरानी में

कमल शर्मा/ चौपाल
25मई 2020
एसडीएम अनिल चौहान ने कहा डरने की जरूरत नही सभी पॉजिटिव प्रशासन की निगरानी में
चौपाल:ब्यूरो:- एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने 3 पॉजिटिव  मामले जो देहा कोरेंटिंन सेंटर से रिपोर्ट हुए है पर कहा कि डरने की जरूत नही है
सभी को सूचित कर कहा किया कि आज दिनांक 25.05.2020 को चौपाल उपमंडल के तहसील चौपाल व नेरवा के तीन लोग जो 18.05.2020 को मुंबई से ट्रेन से उना आए थे तथा वहां से बस द्वारा शिमला लाए गए थे कॉरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये लोग उपमंडल  ठियोग के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस देहा में क्वांटाइन किए गए थे।
अनिल चौहान कहा इन लोगों के साथ चार अन्य लोग जो चौपाल के निवासी हैं को भी रेस्ट हाउस देहा में रखा गया था। सभी लोग स्वस्थ एवं सुरक्षित है तथा तीनों पॉजिटिव लोगों को डॉक्टर व प्रशासन के विशेष दल द्वारा उपचार हेतु Covid केयर सेंटर मशोबरा भेजा जा रहा है।
 एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने कहा बाकी चारों को डॉक्टर की निगरानी में देहा में ही रखा गया है। किसी भी तरह से डरने कि आवश्यकता नहीं है क्यों की ये सभी लोग प्रशासन की निगरानी में थे तथा किसी अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आए थे।
अनिल चौहान ने कहा सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आवश्यक एतिहात रखें तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगा कर रखें , सामाजिक दूरी बनाए रखें। अफवाहों से बचें।

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित कमल शर्मा शिमला:(12नवम्बर2024):-उप-मुख्यमंत्री मुकेश …