चौपाल :- ब्यूरो 22 मई 2020 :-चूड़ेश्वर सेवा समिति के राज्य अध्यक्ष पूर्व डीसी कुल्लू भागमल नंटा ने चौपाल में समिति की आयोजित बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरूह हो कर कहा कि लॉक डाउन और महामारी संक्रमण के चलते हर वर्ष चूड़धार में लगने वाला सेवा समिति का लंगर यात्रा पर जाने वाले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नही लगेगा उन्होंने कहा ये महामारी के कारण स्थगित किया गया है उन्होंने कहा कि इस बार सेवा समिति की तरफ से किसी भी श्रद्धालु के लिए वहाँ पर ठहरने का कोई इंतजाम नही हो पाएगा क्यों कि ठहरने की सराय में ताला लगा हुआ है सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक ये ब्यवस्थाए सभी के लिए बंद है सारी व्यवस्था और यात्रा बंद है उन्हीने कहा समिति द्वारा दी जाने वाली यात्रियों के लिए इस वखत सारी सुविधाएं बंद है
भाग मल नंटा ने चूड़धार जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील कि अभी इस वखत यात्राएं बंद है और आगामी आदेश जब तक सरकार की तरफ से कोई आदेश नही आ जाते तब तक यात्रा न करे उन्होंने कहा सिर्फ पूजा के वखत मंदिर के द्वार खोले जाते है पूजा के बाद द्वार बंद किए जाते है।
भागमल नंटा कहा कि चूड़ेश्वर महाराज के दर्शन के लिए पिछले वर्ष लगभग 70 हजार श्रद्धलुओं ने चूड़धार में दर्शन किए और चूड़ेश्वर सेवा समिति की तरफ से चले लंगर में लगभग 40 से 50 हजार लोगों ने भोजन ग्रहण किया । उन्होंने कहा सरकार यात्रा को ले कर क्या निर्देश जारी करेगी उस के उपरांत चूड़ेश्वर सेवा समिति अगला निर्णय आस्था।से जुड़े लोगों के हित मे लेगी।
भागमल नंटा ने कहा की चूड़धार में इस बार की बर्फ से सराय भवन को काफी क्षति पहुची है उस की रिपेयर और वहाँ चले विकास कार्य के लिए कुछ आदमी भेजे गए है लेबर की कमी है बाहर से लेबर लाने के लिए पास कम मिल रहे है फिर भी समिति के प्रयास जारी है
भागमल नंटा ने कहा चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा सराह में निर्माणाधीन सराय भवन का कार्य भी किया जाना है और किया जा रहा है लॉक डाउन के उपरांत सरकार के अगले क्या आदेश आते है उसके Accordingly कार्य किया जागेगा
भागमल नंटा ने कहा चूड़धार यात्रा अभी सरकार की तरफ से बंद है इस का पालन करे रिस्क न ले और समिति की तरफ से वहाँ लॉक डाउन के चलते कोई नही है।