चौपाल की धबास पंचायत में मकान जला काफी नुकसान 

चौपाल की धबास पंचायत में मकान जला काफी नुकसान 
संजीव शर्मा/सराह
सराह/चौपाल:ब्यूरो- 22 मई 2020:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र धबास पंचायत में बीती रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच मे दीपराम शर्मा के मकान में आग लग गई बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी जब पूरा परिबार दूसरे कमरे में सो रहा था, आग लगने का पता तब चला जब रात को घर का एक सदस्य रात को शौच करने घर से बहार निकल आग के कारणों का अभी पता नही चल पाया है किंतु बताया जा रहा है कि बिजली की तारो में धमका होने से हादसा हुआ हादसे में किसी का जानी नुकसान नही हुआ है वही पीड़ित परिबार से बात करने पर बताया कि उनका बहुत नुकसान हुआ है ,मोके पर पहुंचे पटवारी ओम दिलता ने मौके का ज्याजा लिया मकान के चारों तरफ लोहे की चादरे होने की बजह से आग ज्यादा नही फैल सकी किन्तु कमरों में रखे हजारो रुपये का समान जल कर रख हो गया

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …