डॉ विजय चौहान ने चौपाल सिविल अस्पताल में दिए मास्क  किट,और थर्मल स्कैनर।

डॉ विजय चौहान ने चौपाल सिविल अस्पताल में दिए मास्क  किट,और थर्मल स्कैनर।

डीडी जंसटा/cnbnews4himachal
नेरवा:(ब्यूरो)20मई:-                       तहसील मुख्यालय चौपाल  डॉ विजय चौहान ने सिविल हॉस्पिटल चौपाल के फ्रंटलाइन कोरोनावायरस वॉरियर्स को 100 kn 95 मास्क ,25 p. p .e.किट और 3 थर्मल स्क्रेनर अपने व्यक्तिगत प्रयासों से आवंटित कर मानवता की मिसाल पेश की।
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया चौपाल सिविल अस्पताल और नेरवा  कुपवी सिविल अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जाए जिस से आम लोगो को हर वखत जिला और राज्य स्तरीय अस्पतालों की तरफ न दौड़ना न पड़े।
डॉ विजय चौहान ने कोरोना वॉरियर्स फ्रंट लाइन में खड़े हैं उनकी खूब प्रसंसा की और उन के
 पास स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों को और ज्यादा बढाने पर  बात बल दिया और चौपाल की आम जनता से अनुरोध किया कि वे चौपाल में कमेटी का गठन कर स्वस्थ्य सुविधाओं के लिए प्रयोग होने वाले
 समान के लिए आगे आ कर सीधे  मदद करे ।

 उन्होंने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक से अनुरोध किया कि वे चौपाल की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने लिए ठोस निर्णय ले कर चौपाल के लोगो के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के लिए जरूरी मशीनरी सिविल अस्पताल चौपाल  नेरवा, और कुपवी में उचित पग उठाए । उन्होंने विधायक से अनुरोध किया है कि वे सरकार से चौपाल के स्वस्थ्य सम्बन्धी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेतरतर बनाने के लिए चौपाल के लोगो की तरफ से दबाव बनाए ।
   डॉ विजय चौहान ने स्थानीय जनता से यह अपील की है कि आप सभी अपने क्षेत्र के लिए एकजुट हो कर जितना वाजिब हो सके  कोविड-19  राहत कोष में अंशदान कर चौपाल के लोगों की सेवा के लिए आए ।
डॉ विजय चौहान ने संतोष ब्यक्त कर कहा की चौपाल में कोरोना संक्रमण का कोई केस नही है लेकिन इस मे ढीले नही रहना पड़ेगा जब बाहर से आवजाही होनी शुरू हो चुकी है। अब ज्यादा  सतर्क रहने की आवश्यकता है उन्हों चौपाल क्षेत्र मे डियूटी कर रहे पुलिस जवानों को सल्यूट किया है ।स्वास्थ विभाग को धन्यवाद  किया । कहा जिन्होंने चौपाल को सुरक्षा प्रदान की और सुरक्षित किया उन्होंने सफाई कर्मचारियों, आशावर्क, औरआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ विशेष रूप से प्रशंसा की धन्यवाद भी किया ।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …