प्राइवेट स्कूलों का गुस्सा सरकार इंसाफ की बात करे :रविन्द्र ठाकुर
May 13, 20201,228 Views
फ़ाइल फोटो :——
प्राइवेट स्कूलों का गुस्सा सरकार इंसाफ की बात करे
कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4Himachal:ब्यूरो13 मई:- चौपाल नेरवा प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के सयुक्त सचिव रविन्द्र ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार प्राइवेट स्कूलो की आर्थिक समस्याओं को न समझ कर फीस के मामले पर इंसाफ की बात करे। उन्होंने कहा अभिभावकों और प्राइवेट स्कूलों का मसला जो फीस को ले कर समस्या का कारण बन रहा है, ऐसी हालत में प्राइवेट स्कूल बंद होने के कगार पर है और स्कूल मैनेजमेंट का जो स्टाफ है, बिना तनखा अब इधर उधर हो जाएगा जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के प्राइवेट स्कूल बंद पड़ जाएगे । रविन्द्र ठाकुर ने कहा कि ऐसी हालत में आर्थिक बोझ के चलते अध्यापको की सैलरी देनी मुश्किल हो गई है।
रविंदर चौहान ने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम व शिक्षा मंत्री के ध्यान में माला ला कर कहा है। प्राईप्रवेट स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी कठिन परिस्थितियों में प्राइवेट स्कूलों को चला पाते हैं भौगोलिक कारणों से बड़ी कठिनाई से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइवेट स्कूलों को खड़ा करने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी है ,लेकिन इस वक्त के चलते हालातों से बहुत ज्यादा समस्या उत्पन्न हो गई है उन्होंने कहा की प्राइवेट स्कूल हर समस्या में सरकार के साथ खड़े हैं लेकिन इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के बारे में सरकार सोचे और फीस न लेने की अभिभावकों की ज़िद को छोड़कर इंसाफ की बात करें ,मांग की है की यदि फीस नही लेनी है तो प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों की सैलरी देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद करें क्यों कि प्राइवेट स्कूलो की आय का मात्र फीस ही मात्र आए का साधन है जिस से स्कूल चलता है। उन्होंने सरकार के ध्यान में पूरा मामला लाया है ।