कमल शर्मा/शिमला
Cnbnews4Himachal: ब्यूरो:-11मई 20
शिमला:-उत्तराखंड चकराता कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य सुधारने के लिए जहां ऑनलाइन पढ़ा कर एजुकेट किया वही क्विज कार्यक्रम से लोगो को भी जागरूक किया। प्रोफेसर का परिवार कोविड़ 19- के संक्रमण बचाव के लिए जरूरतमंदों के लिए खुद तैयार किए गए मास्क का लगातार वितरण भी कर रहा है—-(ब्यूरो)
शिमला:-11मई 2020 श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता ने लॉकडाउन के चलते कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया। रविवार रात तक देश के विभिन्न राज्यों के 501 लोग इसमें प्रतिभाग कर चुके थे। प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ के अनुसार जहां लॉकडाउन पीरियड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है वहीं कोरोना महामारी के प्रति जनजागरण भी आवश्यक है।इसी उद्देश्य पर आधारित इस क्विज का शुभारंभ शनिवार को प्राचार्य ने ऑनलाइन किया गया। क्विज के संयोजक डा.अरविंद वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय *कोविड-19 महामारी जागरूकता क्विज* रखा गया है।इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, पंजाब, राजस्थान,हरियाणा आदि प्रदेशों के 500 से अधिक लोग प्रतिभाग कर चुके हैं, जिसमें विद्यार्थियों की संख्या अधिक है।ऑनलाइन क्विज में कोविड महामारी से संबंधित 10 प्रश्नों का उत्तर देना है और पचास प्रतिशत सही उत्तर देने पर तत्काल प्रतिभागी को उसकी मेल पर ई-प्रमाण पत्र भेज दिया जाता है।पछवादून के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित चकराता महाविद्यालय की कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस प्रयोग की अन्य महाविद्यालयों ने भी सराहना की है।