पुलबाल में अभिप्रेरणा संस्था ने बांटे मास्क किया जागरूक
May 6, 2020481 Views
कमल शर्मा
चौपाल: 6मई2020:- पुलबाहल मे समाज सेवी संस्था अभिप्रेरणा ने गांव -गांव जाकर लोगों को बांटे मास्क जरूरी वस्तुओं का भी वितरण किया
संस्था ने लोगों को जागरूक किया और कोविड-19 के संक्रमण से बचने के उपाय बताएं जागरूक किया समझाया सोशल डिस्पेंसिंग ही है इस महामारी से बचने का तरीका संस्था ने हैंड वॉशिंग और मुंह पर मास्क लगाकर निकलने की सलाह दी विभिन्न गांव में मास्क बांटे
मास्क पहनकर ही आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने को कहा और घर पर सुरक्षित रहने के दिए टिप्स काबिले गौर है क्षेत्र में अभिप्रेरणा संस्था समय समय पर समाज उत्थान के कार्यक्रम करती रहती है। लोगों को प्रेरित करती रहती है।