किरण पंचायत की महिलाओं ने बनाए मास्क दिए जरूरत मंदों को
May 6, 2020575 Views
कमलशर्मा/चौपाल
CNBNews4Himachal:6मई-.ग्राम पंचायत किरन में सुदेश देषटा के दिशानिर्देश में महिलाओं ने मास्क बनाने का बीड़ा उठाया है , मास्क बनाने के लिए कपडा ग्राम पंचायत किरन व सुभाष मेघटा जो सैना में कार्यरत है , ने उपलब्ध करवाया है , सुभाष मेघटा ने 300 तैयार मास्क भी वितरण हेतु उपलब्ध करवाए है । किरण पंचायत के पूर्व प्रधान विजय जुटाने इस महान कार्य के लिए इन सभी का आभार प्रकट किया कहा है ऐसेे कार्य करने से प्रेरणा मिलती है