किरण पंचायत की महिलाओं ने बनाए मास्क दिए जरूरत मंदों को

कमलशर्मा/चौपाल
CNBNews4Himachal:6मई-.ग्राम पंचायत किरन में  सुदेश देषटा के दिशानिर्देश में महिलाओं ने मास्क बनाने का बीड़ा उठाया है , मास्क बनाने के लिए कपडा ग्राम पंचायत किरन व सुभाष मेघटा जो सैना में कार्यरत है , ने उपलब्ध करवाया है ,  सुभाष मेघटा ने 300 तैयार मास्क भी वितरण हेतु उपलब्ध करवाए है । किरण पंचायत के पूर्व प्रधान विजय जुटाने इस महान कार्य के लिए इन सभी का आभार प्रकट किया कहा है ऐसेे कार्य करने से प्रेरणा मिलती है

Check Also

पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोहडू एवं चौपाल जिला शिमला में पौधरोपण कार्यक्रम

पर्यावरण दिवस पर बीएमएस व राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पोधोरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए । …