Breaking News

किरण पंचायत की महिलाओं ने बनाए मास्क दिए जरूरत मंदों को

कमलशर्मा/चौपाल
CNBNews4Himachal:6मई-.ग्राम पंचायत किरन में  सुदेश देषटा के दिशानिर्देश में महिलाओं ने मास्क बनाने का बीड़ा उठाया है , मास्क बनाने के लिए कपडा ग्राम पंचायत किरन व सुभाष मेघटा जो सैना में कार्यरत है , ने उपलब्ध करवाया है ,  सुभाष मेघटा ने 300 तैयार मास्क भी वितरण हेतु उपलब्ध करवाए है । किरण पंचायत के पूर्व प्रधान विजय जुटाने इस महान कार्य के लिए इन सभी का आभार प्रकट किया कहा है ऐसेे कार्य करने से प्रेरणा मिलती है

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …