चंडीगढ़ से चौपाल पहुचे स्टूडेंट्स को प्रशासन पहुचाएगा घर
May 5, 2020971 Views
कमल शर्मा/चौपाल
Publication Time:06:22
5मई 2020
चंडीगढ़ से चौपाल पहुचे स्टूडेंट्स को प्रशासन पहुचाएगा घर
चौपाल:- चंडीगढ़ में जो छात्र लॉक डाउन के दौरान रुके पड़े थे आज 62 छात्रों को एचआरटीसी की बसों के द्वारा लाया जा रहा है एक बस पहुच चुकी है 2 बसे भी पहुचने वाली है।
चौपाल पहुचने पर एसडीएम चौपाल की उपस्थिति में तहसील ग्राउंड चौपाल में मेडिकल टीम द्वारा इनका कोरोना संक्रमण को ले कर स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया। ख़बर लिखने तक जो स्टूडेंट चौपाल पहुच चुके थे उन सभी का टेस्ट किया गया इनको प्रशासन ने अपने घरों तक पहुचने में पूरी मदद पहुचाई।
एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने बताया 62 छात्र है जो चंडीगढ़ से चौपाल पहुचाए जा रहे है एचआरटीसी की 3 बसे इनको ले कर आ रही है जब ये शिमला शोघी पहुचे तो इनकी सूचना मिली अभी एक बस पहुच गई है 2 बसे ऑन वे है इनका स्क्रिनिग टेस्ट हो रहा है सब का टेस्ट किया जाएगा मेडिकल टेस्ट होने के उपरांत घरों तक पहुचाया जाएगा जिन को 14 दिन की अवधि के लिए होम कोरंटिन किया जाएगा उन्होंने बताया छात्रों को घर ले जाने के लिए उनके पैरेंट्स अपने वाहनों को ले कर यहाँ बुलाए गए है । जिनके पेरेंट्स नही आ पाए उनको प्रशासन अपनी ब्यवस्था से घर छोड़ेगा उनके रहने ठहरने की पूरी ब्यवस्था प्रशासन करेगा।
इस मौके छात्रों के मेडिकल चेकअप के मौके डीएसपी वरुण पटियाल तहसीदार चौपाल, मैडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
कबिले गौर है चंडीगढ़ से आने से पूर्व चौपाल आने वाले छात्रों का वहाँ भी मेडिकल स्क्रिनिग टेस्ट हुआ और उसी के उपरांत इनको चौपाल लाया गया, अब यहाँ के कोरोना संक्रमण को ले कर बने प्रोकोल के अनुसार इनका स्क्रिनिग टेस्ट किया गया और प्रशासन ने इनको घर पहुचा कर होम क्वॉरेंटाइन करने के आदेश किए है ये कोरेंटिंन होने बाद बाहर पब्लिक प्लेस में नही जा सकते है इनको उसी जगह रहना होगा यदि कोई उल्लंघन करते पकड़ा गया उसको पुलिस पकड़ेगी और कार्रवाई करेगी