स्वतंत्र पत्रकारिता पर पत्रकारों को हार्दिक बधाई:तदवीर चंदेल

   आज प्रिंट के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया का बहुत बड़ा विस्तार हुआ है। इन सभी का अपना अपना एक स्थान व विशेष महत्व भी है।
उनका कहा कि मीडिया को बगैर किसी शासकीय दबाब या प्रलोभन से बचते हुए समाज की भलाई और सरकार की कमियों के साथ साथ सभी प्रकार का राजनैतिक विश्लेषण खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे देश के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान कारगर साबित हो सकें। उन्होंने देश प्रदेश मे स्वतंत्र पत्रकारिता पर पत्रकारों को हार्दिक बधाई देते हुए इनके कार्यों की सराहना अपनी वह समूचे खेल प्रशिक्षक की ओर से की है।

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …