Breaking News

स्वतंत्र पत्रकारिता पर पत्रकारों को हार्दिक बधाई:तदवीर चंदेल

   आज प्रिंट के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया का बहुत बड़ा विस्तार हुआ है। इन सभी का अपना अपना एक स्थान व विशेष महत्व भी है।
उनका कहा कि मीडिया को बगैर किसी शासकीय दबाब या प्रलोभन से बचते हुए समाज की भलाई और सरकार की कमियों के साथ साथ सभी प्रकार का राजनैतिक विश्लेषण खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे देश के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान कारगर साबित हो सकें। उन्होंने देश प्रदेश मे स्वतंत्र पत्रकारिता पर पत्रकारों को हार्दिक बधाई देते हुए इनके कार्यों की सराहना अपनी वह समूचे खेल प्रशिक्षक की ओर से की है।

Check Also

एक्सीडेंट:-चौपाल शिमला मार्ग पर नर्सरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत

चौपाल शिमला मार्ग पर नर्सरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत ब्यूरो रिपोर्ट 22-4-2024 …