Cnbnews4himachal/सराह:- 29 अप्रैल :-चौपाल के सराह स्वास्थ्य केंद में डॉ श्रेया को सीएमओ शिमला जितेंद्र चौहान द्वारा ऑन डेपुटेशन नियुक्ति किए जाने के लिए प्रधान महेंद्र सिंह, सचिव मोहन, भाजपा युवा मोर्चा सदस्य विक्रम शर्मा, सुरेश शर्मा, सहित सराह क्षेत्र के वासियो ने सीएमओ का धन्यवाद किया इन सभी ने बताया कि सराह में अभी तक किसी रेगुलर डॉ के ना आने से यह मामला जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के समुख उठाया गया था जिस के लिए डॉ-जितेंद्र चौहान ने आगामी आदेश तक डॉ. श्रेया को चौपाल सिविल अस्पताल से सराह ऑन डेपुटेशन किया है, इस वखत सराह में कोरोना संक्रमण के चलते कोरेंटिंन सेंटर भी है इसी कड़ी में इस स्थान पर डॉक्टर का होना बहुत आवश्यक था, प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने लोगो को सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार के अगले आदेशों तक यह नियुक्ति की है
काफी लम्बे समय से खाली पड़े PHC सराह में डॉ के पद की मांग कुछ समय के लिए पूरी कर ली है तथा डॉ श्रेया भंडारी को CMO जितन्द्र चौहान ने कुछ समय के लिए कार्यभार सम्भालने को कहा है जब तक यहां पर स्थाई रूप से चिकित्सक नही आ जाते तब तक श्रेया पद पर बनी रहेगी। इसके चलते पंचायत के लोगो ने रहत की सांस ली है
CNBन्यूज़4हिमाचल का भी लोगो ने बार बार आवाज उठाने के लिए धन्यवाद किया है।और सरकार से ये मांग की है कि अब सराह में डॉ का पद कभी भी खाली न रहे जिस से इलाके के लोगो को मुश्किल की घड़ी में दिक्कत का सामना न करना पड़े
Date of publication 29 April 2020