विधायक बलवीर वर्मा ने कुपवी का बैकवर्ड ब्लॉक सरकार द्वारा घोषित करने पर जताया आभार
April 28, 2020
1,767 Views
कमल शर्मा/चौपाल
28 अप्रैल 2020
चौपाल : चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र की तहसील कुपवी के 14 पंचायतो के “ब्लॉक ” को बैकवर्ड ब्लॉक घोषित किए जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम का चौपाल विधनसभा क्षेत्र के लोगो की तरफ से धन्यवाद किया विधायक ने इस काम के सफल होने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है
विधायक बलवीर बर्मा ने बताया कि वे इस मामले को पिछले काफ़ी वखत से विधानसभा और सचिवालय में सरकार के समक्ष उठा चुके थे उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा चौपाल क्षेत्र की इस उचित मांग को गम्भीरता से लिए जाने के कारण चौपाल के कुपवी क्षेत्र के लोगो की यह मांग पूर्ण हो गई है
विधायक बलवीर वर्मा ने बताया कि वो जब से क्षेत्र के विधायक बने है उसी वक्त से क्षेत्र में हर जगह को समान दृष्टि से देखा है। जहाँ के लिए जो ज्यादा आवश्यक था उन मामलों को चौपाल के हित मे लगा तार उठाते रहे जिसमें मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम और प्रदेश की सरकार का चौपाल के विकास के लिए भरपूर सहयोग मिल रहा है
बलवीर वर्मा ने कहा कुपवी क्षेत्र को बैकवर्ड ब्लॉक मिलने से विकास के लिए स्पेशल ग्रांट सरकार की तरफ से मिलेगी जिस से यहाँ के क्षेत्र का विकास करने में और तेजी आएगी।
Date of publication 28 April 2020 cnbnews4Himachal