शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज ने अग्नि कांड पर किया दुख प्रकट● डीसी शिमला अमित कश्यप ने अधिसूचना की जारी ●एडीएम शिमला संदीप नेगी ने किया औचक निरीक्षण

● शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज ने अग्नि कांड पर किया दुख प्रकट
● डीसी शिमला अमित कश्यप ने अधिसूचना की जारी
● एडीएम शिमला संदीप नेगी ने किया औचक निरीक्षण
कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:ब्यूरो:-26 अप्रैल 

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज रोहड़ू मंडल की चिढ़गांव तहसील के डुगयाणी चिलाड़ा गांव में हुए भीषण अग्निकांड में 80 वर्षीय वृद्धा की जलने से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
 उन्होंने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता राशि के रूप में 5 हजार रुपये प्रति परिवार तथा मृतक के परिवार वालों को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में 17 परिवार प्रभावित हुए हैं जिसमें 8 मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को नुकसान का आकलन करने के लिए नियुक्ति के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आकलन का विवरण जल्द सरकार को प्रस्तुत करें ताकि प्रभावितों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जा सके।
उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावितों को राशन, कंबल, तरपाल व बर्तन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने स्थानीय लोगों और दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के लिए किए गए प्रयासों के प्रति उनकी सराहना की।
●———————–////////——-

डीसी शिमला अमित कश्यप ने जारी की अधिसूचना

 

Cnbnews4 himachal:-, 26 अप्रैल
जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने अधिसूचना के तहत आदेश जारी करते हुए बताया कि नगर निगम, नगर समिति एवं अन्य शहरी निकाय की सीमाओं से बाहर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार की दुकानें कर्फ्यू ढील के दौरान 10 बजे से 2 बजे तक खुली रहेंगी।
उन्होंने बताया कि आदेशों के अन्तर्गत शाॅपिंग माॅल व शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। उन्होंने बताया कि टायर पंचर मुरम्मत की दुकानें प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक खुली रहेगी तथा 7 अप्रैल व 11 अप्रैल, 2020 को जारी किए गए आदेशों के अनुरूप दुकानें अब 10 बजे से 2 बजे तक खुली रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा दुकानदार दुकानों के बाहर समान अंतराल पर गोले निर्धारित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाएं रखने व मास्क के प्रयोग संबंधी व्यवस्थाओं को पुलिस द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने दुकानदारों को ढील के दौरान पर्याप्त स्वच्छता और हैंड सेनेटाइजर के प्रयोग को पर्याप्त रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान वाहन प्रयोग पर पाबंदी रहेगी, केवल आवश्यक वस्तु को लाने ले जाने, चिकित्सा और आपातकालीन अथवा रोगी को लाने ले जाने के लिए ही वाहन का उपयोग मान्य होगा।
उन्होंने लोगों से आवश्यकता होने पर ही खरीदारी करने के लिए बाहर आने की अपील की। उन्होंने बताया कि यदि किसी दुकानदार या खरीददार को खांसी, जुखाम या बुखार है तो वह घर से बाहर न निकले।
उन्होंने बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
.●●●●●————-/////——-
एडीएम शिमला संदीप नेगी ने किया औचक निरीक्षण
Cnbnews4himachal, 26 अप्रैल 
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिमला संदीप नेगी ने आज नारकंडा व मतियाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान बरती जाने वाली ढील के दौरान खुली विभिन्न खाद्य वस्तुओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान चार दुकानों के चालान किए गए तथा खराब वस्तुओं को फेंका गया। खराब बस्तुओं में एक करेट खराब दहीं, खराब टमाटर एवं बैंगन फेंके गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने नारकंडा के समीप भुट्टी गांव में किसानों की कोआॅपरेटिव सोसायटी के साथ बैठक की। बैठक में किसानों के गुटलीदार फलों एवं सब्जियों को कोरोना वायरस के चलते आ रही विपणन व यातायात संबंधी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित किसानों को कोरोना वायरस के तहत लागू नियमों का पालन करने की निर्देश दिए तथा सब्जियों को दूसरे राज्यों की मंडियों में भिजवाने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि भुट्टी, बड़गांव, कोटी धार एवं बाली कोआॅपरेटिव सोसायटी के किसान सदस्यों के साथ बैठक में अन्य विभिन्न प्रकार के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें आगामी फसलों को किस प्रकार से मंडियों तक भेजा जाए तथा किसानों को आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया।
;——-///

Date of publication 26 April 2020 cnbnews4himachal

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …