प्रशासन ने कहा अपनी अपनी पंचायतो की निगरानी करे प्रतिनिधि

कमल शर्मा/चौपाल
प्रशासन ने कहा अपनी अपनी पंचायतो की निगरानी करे प्रतिनिधि
चौपाल: एसडीम चौपाल अनिल चौहान ने चौपाल उपमंडल के चुने हुए प्रतिनिधियो समस्त प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति सदस्य,वार्ड मैम्बज को एक लिखित आदेश जारी कर कोविड 19 की रूप रेखा के
अनुसार सभी से अपनी अपनी पंचायतो की निगरानी करने के निर्देश दिए है, एसडीएम अनिल चौहान ने कहा कोविड 19 से लड़ने हेतु सरकार द्वारा एक ब्यापक रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है ।जिस में लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग सैंपल टेस्टिंग आदि के कदम उठाए गए हैं परंतु सरकार के  भरसक प्रयासों के बावजूद यह देखने में आया है कि क्रोना के खिलाफ लड़ाई में छोटी-छोटी चूक होने से कारण  नए मामले सामने आ रहे हैं  यह लड़ाई सरकार  पुलिस प्रशासन या स्वास्थ कर्मियों तक  सीमित नहीं है इसमें एक एक नागरिक को सैनिक के रूप में कार्य करना है और आम नागरिकों को केवल एक ही कार्य करना है घरों में ही रहना है
  चुने हुए प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे अपनी पंचायतों में पूरी सुरक्षा रखें और बाहर से नदी नालों के रास्ते पैदल आने वाले लोगों पर कड़ी दृष्टि रखें और इसकी सूचना तुरंत प्रशासन और पुलिस को दें
यदि कोई कर्फ्यू परमिट लेकर क्रोना संक्रमित बाहरी राज्य से आता है उसकी भी तुरंत सूचना दें एसडीएम चौपाल ने कहा यदि हम सब मिल कर हर बार्ड,हर गांव हर पंचायत को सील कर दे तो निसंदेह कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …