पुलबाहल में ओलावृष्टि सेब और मटर की फसल को भारी नुकसान

कमल शर्मा /चौपाल
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
पुलबाहल में ओलावृष्टि सेब और मटर की फसल को भारी नुकसान
 चौपाल:-(20 अप्रैल):-चौपाल उपमंडल अंर्तगत  दूरदराज क्षेत्र पुलबाहल और आस पास ओला बृष्टि होने से लोगो की सेब के सेब और मटर की फसल को भारी नुकसान पहुचा है पुलबाल के शराण,खंजर, थुंदल आदि स्थानों पर काफी नुकसान हो चुका है
 ओला बृष्टि से नुकसान को ले कर ग्रामीण राजस्व अधिकारी पटवार सर्कल सरी ने ओला बृष्टि का
मुआईना करपूरी रिपोर्ट चौपाल उच्च अधिकारी को भेजने की बात कही है मौका अधिकारी ने क्षेत्र में ओला बृष्टि हुए नुकसान की पुष्टि की है
    ओला बृष्टि से नुकसान के प्रभावित शराण के ज्ञान सिंह ने बताया उनके सेब के बगीचे और मटर की फसल को ओले से बहुत नुकसान हो गया है उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बीमा कम्पनियां जो फसलों का प्रिमयरम लेती है लेकिन नुकसान के मौके किसानों की कोई मदद नही करती है और नुकसान देने के वखत बीसो बहाने बना कर नुकसान की भरपाई नही करते उन पर नकेल कसने की मांग की है सरकार से पुलबाहल क्षेत्र में हुए फसलों के नुकसान की सरकार से भी भरपाई करने की मांग की है।
(Date of publication 20April 2020. Cnbnews4himachal

Check Also

डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण

Cnbnew4himachal(29-8-2024) डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण शिमला:-बालूगंज और चक्कर में बंद रोड़ की बहाली …