पुलिस ने नेरवा में पकड़ी शराब की बड़ी खेप
April 18, 2020
2,431 Views
पुलिस ने नेरवा में पकड़ी शराब की बड़ी खेप
डीएसपी पहुचे मौके पर
नेरवा /डीडी जंसटा
नेरवा: चौपाल की तहसील नेरवा के अंतर्गत नेरवा में एक मकान में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापा मार कर शराब की बढ़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार
संतरा ब्रांड देसी 88 पेटीरॉयल स्टैग 8 पेटी ऑफिसर चॉइस ब्लू 3 पेटी थंडरबोल्ट बियर 3 पेटी ऑल सीजन 1 पेटी ब्लेंडर प्राइड एक पेटी
शराब नेरवा में बने एक मकान से पकड़ी गई है
पुलिस ने मामला दर्ज कर अवैध शराब को कब्ज़े में ले कर आगे की छान बिन शुरू कर दी है चौपाल के डीएसपी मौका पर पहुच कर पूरे मामले की छान बीन कर रहे है। डीएसपी वरुण पटियाल के अनुसार माला दर्ज कर लिया गया है आगे की तपतिष जारी है।