एसडीएम चौपाल को मुस्लिम समुदाय ने सौपा चैक
April 17, 2020
1,322 Views

एसडीएम चौपाल को मुस्लिम समुदाय ने सौपा चैक
कमल शर्मा
चौपाल:17 अप्रैल:-एसडीएम चौपाल अनिल चौहान से चौपाल के देवत पंचायत का मुस्लिम समुदाय का एक शिष्ट मण्डल रहमान खान की उपस्थिति में मिला और कोविड -19 रलीफ़ फंड के लिए समुदाय के लोगो ने 35हजार 500 रुपए का चैक भेंट किया
एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने कोविड-19 रलीफ़ फंड के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा दी गई सहायता राशि के लिए समुदाय का धन्यवाद किया
एसडीएम चौपाल अनिल चौहान कोविड-19 की सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशलडिस्टेंसिंग, बनाए रखने को कहा और एसडीएम ने कहा सब की सुरक्षा करना हमारी जिमेदारी है संकट के समय जिस वखत देश और प्रदेश कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जूझ रहा है सब से इस मे सहयोग करने की अपील भी की
इस मौके मुस्लिम समुदाय कुंमड़ा कोठमल, डकाड़ा के (देवत पंचायत ) वासियों ने राहत राशि का चैक भेंट किया एसडीएम चौपाल में प्राप्त चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेज दिया है।
Date of publication 17 April 2020 cnbnews4himachal