एसडीएम चौपाल ने लोगो से की अपील अनावश्क मूवमेंट से बचे कर्फ़्यू नियमों का करे पालन 

कलम शर्मा/चौपाल
एसडीएम चौपाल ने लोगो से की अपील अनावश्क मूवमेंट से बचे कर्फ़्यू नियमों का करे पालन
चौपाल, 16 अप्रैल, 2020 :-
उपमंडल चौपाल में कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संक्रमण से बचाव के लिए एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने सरकार के दिशानिर्देशानुसार आगामी 3 मई कर्फ्य का पालन करने का आग्रह किया है,
उन्होंने चौपाल में एक प्रेस वार्ता में कहा की इस कर्फ्यू में मात्र मेडिकल इमरजेंसी पर ही मूवमेंट की इजाजत होगी जिसके लिए परमिशन लेना आवश्यक होगा, उन्होंने कहा कि बिना परमिशन जो वाहन चलेगे उन्हें इम्पाउंड किया जायेगा और ब्लैक लिस्ट किया जायेगा,
उन्होंने कहा कि अभी तक 412 लोगो को कोरेनटाईन किया गया है, 44 लोगो को इंस्टिट्यूशनल कोरेनटाईन पर रखा गया है जिसमें से 11 लोगो को वीरवार को रिलीज़ किया जायेगा तथा उन्हें होम कोरेनटाईन पर रखा जायेगा, उपमंडल चौपाल में 1082 मजदूर है तथा उनमें से 385 मजदूरों को प्रशासन ने राशन उपलब्ध करवा दिया है तथा बाकि मजदूरों को ठेकेदार जिनके पास वे काम करते हैं उन्हें राशन उपलब्ध करवा रहे है,

चौपाल में सभी 70 उचित मूल्य की दुकानों में बीपीएल, अन्तोदय परिवारों को दो माह तथा एपीएल परिवारों को एक माह का राशन उपलब्ध करवाया गया है सभी सोशल डिस्टेंसिंग का धयान रखते हुए सुबह 10 बजे से दिन 1 बजे तक राशन प्राप्त कर सकते है, उपमंडल चौपाल में समय सारणी के मुताबिक स्टेशनरी व मोटर मकेनिक की दुकाने भी खुली रहेगी,
उन्होंने कहा कि सार्वजानिक स्थानों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य है तथा सार्वजानिक स्थानों पर थूकने की भी मनाही है, इसका पालन न करने पर उचित कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने आम नागरिक से भी आग्रह किया है कि सरकार द्वारा लगाये गए कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …