उज्जवला योजना प्राप्त किए उपभोक्ताओं को मिलेगे 3 गैस सिलेंडर फ्री


डीडी जंस्टा/नेरवा

नेरवा:(14अप्रैल):-  उपभोक्ताओं ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त किया था उन्हें केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल से जून तक तीन गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान किए जाएंगे, गैस डिस्ट्रीब्यूटर ने जानकारी दी है
 सबसे पहले सभी उपभोक्ताओं को उज्जवला योजना और हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना में फर्क समझना होगा,
उज्ज्वला योजना केन्द्र सरकार की स्कीम है और गृहिणी सुविधा योजना हिमाचल प्रदेश सरकार की स्कीम है और फिलहाल केवल उज्जवला योजना में ही मुफ्त गैस सिलेंडर देने का प्रावधान किया गया है, जानकारी के लिए बता दे
कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 788 रुपये की अग्रिम राशि उन सभी उपभोक्ताओं के बैंक खाताें में केंद्र सरकार द्वारा डाली जा चुकी हैं जिन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना स्कीम के तहत गैस कनेक्शन मिले हैं।
अगले दो महीने में भी यह राशि सभी उपभोक्ताओं के बैंक खाते में डाली जाएगी लेकिन इसके लिए अप्रैल माह में गैस सिलेंडर भरवाना अावश्यक है, अन्यथा  इस सुविधा से वंचित रहेंगे,
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से गैस डिस्ट्रीब्यूटर ने  यह आग्रह किया है कि  इस महीने गैस सिलेंडर भरवा ले और जो पैसे आपके खाते में पड़े हैं, उन्हीं पैसों से आपको यह गैस सिलेंडर भरवाना है ताकि आगे भी आप यह लाभ ले पाए । ऐसा ना किया जाने की सूरत में  आगे लाभार्थी को  लाभ नहीं  मिल पाएगा लाभ से वंचित रह जाएंगे। चौपाल गैस  एजेंसी गैस डिसटीब्यूटर ने  सभी से आग्रह किया है कि  कोरोना रोकने में सरकार की मदद करें ।जीवन अनमोल है आप जीवन के महत्व को समझें।(नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट)

Date of publication 14April 2020

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …