चौपाल के लिए एक अच्छी ख़बर नेरवा दिल्ली मरकज कनेक्शन

चौपाल के लिए एक अच्छी ख़बर नेरवा दिल्ली मरकज कनेक्शन
 (कमल शर्मा) सीएनबीन्यूज4हिमाचल ब्यूरो:-
7 अप्रैल 2020
चौपाल:-चौपाल उपमंडल के लोगो लिए एक अच्छी खबर आई जो 4 लोग नेरवा तहसील के थरोच क्षेत्र के 4 लोग निजामुद्दीन दिल्ली मरकज कनेक्शन के चौपाल प्रशासन और पुलिस ने ट्रेस कर के पकड़े थे और स्पेशल स्क्यूटि में  कोरोना चेकअप के लिए शिमला भेजे थे उनकी रिपोर्ट सभी की नेगेटिव आई है उनमें कोरोना के कोई लक्षण नही पाए गए है इस बात की पुष्टि
रिपन अस्पताल के एम एस डॉ लोकिन्द्र शर्मा उर्फ रॉकी ने की है
  गौर तलब है नेरवा से दिल्ली मरकज में शामिल हुए 4 लोगो को जानकारी छुपाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और फिर उनको शिमला के रिपन अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था और रिपन अस्पताल से उनके सैम्पल भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है जो राहत की खबर है रिपन अस्पताल के एम एस डॉ लोकिन्द्र शर्मा उर्फ रॉकी ने बताया कि रिपन अस्पताल से 11 सैम्पल भेजे गए थे जिसमें 4 लोग तब्लीकि जमात के थे जो दिल्ली मरकज से लौटे थे सभी 11 रिपोर्ट नेगिटिव आई है
फॉलोअप :—
आप की जनकारी  के लिए :-ये थे वो जो दिल्ली मरकज कनेक्शन से जुड़े थे
     गुलाम हुसैन आयु 55 वर्ष सुपुत्र बबाजदीन ग्राम बेलत  पी ओ भराणु जोकि मार्च महीने में मरकज निजामुद्दीन दिल्ली से हरियाणा होते हुए घर वापस लौटा थे इस नेअपने आने की सूचना को प्रशासन से सांझा नहीं किया था । इसके अतिरिक्त इब्राहिम सुपुत्र रोशन दीन मूलशाक 54 वर्ष, लियाकत अली सुपुत्र इल्म दीन ग्राम बीडी आयु 50वर्ष, वजीर सुपुत्र हमजा ग्राम दाची आयु 50 वर्ष। पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेने के बाद इन सभी को नेरवा से पुलिस के सुरक्षा घेरे में सैंपलिंग व प्राथमिक उपचार के लिए  शिमला रवाना किया था जो अब टेस्ट के बाद नेगेटिव निकले है
चौपाल के लिए जो एक अच्छी और राहत देने वाली खबर है

Check Also

लोक निर्माण मंत्री ने किया शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र की तीन सड़कों का लोकार्पण

कहा लगभग 3 करोड़ से बनी इन सड़कों को जल्द किया जाएगा पक्का Cnbnews4himachal शिमला:-लोक …