कोरोना के विरुद्ध जंग जुब्बल नावर कोटखाई में अभियान शुरू: नरेंद्र बरागटा

 

कोरोना के विरुद्ध जंग जुब्बल नावर कोटखाई में अभियान शुरू: नरेंद्र बरागटा

कमल शर्मा

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:ब्यूरो3मार्च:-कोरोना वायरस के बचाव के लिए जुब्बल नावर कोटखाई में तीव्रगति से अभियान शुरू हो गया।

मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग,आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य वाॅलेंटियर की 93 टीमें जुब्बल नावर कोटखाई में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी।
बरागटा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगो से जाँच में सहयोग करने का निवेदन किया है।
उन्होंने कहा कि लोग पेनिक न करें सब अंडर कंट्रोल है। लोग जहाँ है वही पर रहे।
नरेंद्र बरागटा ने कोरोना वायरस संकट में देश की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेवाएँ सुनिश्चित करने वाले सुरक्षाकर्मियों,स्वास्थ्यकर्मियों एवं अन्य सभी राष्ट्र रक्षकों,कर्मयोद्धाओं का आभार व्यक्त किया है।

3 मार्च 2020 cnbnews4himachal

 

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …