चौपाल के न्यूनल वासी रविन्द्र ने कहा राशन बांटने के फ़ोटो नही छापना  सेनेटाइजर और मास्क के ही 

मिसाल कायम

चौपाल के न्यूनल वासी रविन्द्र ने कहा राशन बांटने के फ़ोटो नही छापना  सेनेटाइजर और मास्क के ही 

सजीव शर्मा /सराह  सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

31मार्च 2020

सराह(चौपाल):– चौपाल उपमंडल के अंतर्गत परगना हामल के न्यूनल गांव के समाजसेवक रविन्द्र दुर्गाईने कहा राशन वितन के फोटो नही छापना बेशक मास्क ओर सैनिटाइजर देते वक्त के छापना ये कह कर रविंदर ने सेवा की एक मिसाल चौपाल क्षेत्र में सब के लिए कायम कर दी है उनका तर्क था मजबूर ब्यक्ति राशन लेते वक्त खुद को फोटो में शर्मिंदा समझता है रविंदर की बात बिकुल सही थी उन्होंने जरूरत मन्दो को जरूरी वस्तुओं और राशन का भी वितरण किया इस के इलावा उन्होंने  घर द्वार जा कर कोरोना विरुद्ध जंग में लोगो को अपने स्तर पर संकट की इस घड़ी में  नुइनल निवासी चौपाल में R K Public School के चैयरमेन  रविन्द्र ठाकुर परमात्मा के रूप में लोगों की सहायता कर रहे है उन्होंने लोगो को अपनी सुविधा अनुसार सेवाऐ प्रदान की और मास्क और सेनेटाइजर वितरित किये, रबिन्द्र  उन असहय लोगों की मदत कर रहे है जो खुद अपनी मदत करने में असमर्थ है  रबिन्द्र ने चौपाल में बृद्धाश्रम में भी मास्क ओर सेनेटाइजर प्रदान किये और इस आपदा से निपटने के लिए लोगो को जागरूक किया ,अपनी सेवाओं को जारी रखे  उन्होंने नारकण्डा से आए सिरमौर के नैनीधार निवासी को अपनी गाड़ी परमिशन ले कर उनके निवासस्थान पर बिना किसी शुक्ल के छोड़ दिया इस सराहनीय कदम को ले कर नैनीधार के लोगो ने उनका धन्यवाद भी किया

कबिले गौर है रवींद्र की सोच सराहनीय है सभी गौर करे तो सेवा निस्वार्थ तभी होगी कोरोना से बचने का तरीका सोशल डिस्टनसिंग ही है।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …