कर्फ्यू मेडिकल आपातकालीन स्थिति में लगाया है: एसडीएम
कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 28 मार्च 2020
time of publication 11:03 pm
चौपाल:-एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने कहा कि वर्तमान कर्फ्यू मेडिकल आपातकालीन स्थिति में लगाया गया है जिसका उद्देश्य लोगों को एक दूसरे से दूर रखना है अनिल चौहान ने कहा
कोविड-19 तीब्र गति से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैल रहा है इसलिए दूसरों से कम से कम 6 फुट की दूरी बनाए रखें
अनावश्यक रूप से घरों से बाहर आने से और एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से संक्रमण का खतरा 2 गुना बढ़ जाता है
इसलिए इस समय दृढ़ संकल्प लें केवल घर के अंदर ही रहे
तथा कर्फ्यू ढील किसी तरह से अनावश्यक दुरुपयोग ना करें
अनिल चौहान ने कहा
दूसरे शहरों गांव में अपने परिवारों को वापस लाने का प्रयास ना करें उनकी देखरेख या समस्या हेतु प्रशासन प्रबंध करेगा
हिदायत दी राशन व दवाइयां खरीदने हेतु पंचायतों से सांझा कर सीमित संख्या में वाहन लाएं जिसकी सूचना संबंधित पंचायत सचिव या पटवारी को आने से पहले दे –
पूरी पंचायत व गांव के लोगों का राशन एक साथ ले जाएं हर
घर से लोग वहां लेकर ना आए बाजार में अधिक वाहन वह लोग आने से संक्रमण का खतरा दोगुना हो जाता है अनावश्यक दुकान में भीड़ से दुकानदार मालिक को भी वायरस संक्रमण का खतरा अधिक भीड़ से बढ़ता है
अनिल चौहान कहा
कर्फ्यू का अर्थ है आप केवल कर्फ्यू ढील के समय में घरों से बाहर राशन सब्जी दूध फल दवाई लेने निकल सकते हैं बाकी किसी भी कार्य के लिए निकलना मना है ना ही कोई निर्माण कार्य या अन्य बाहरी घरेलू कार्य किया जा सकता है
कर्फ्यू के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए जिले के भीतर ही अति विकट परिस्थितियों जैसे कि प्रसव मृत्यु केवल परिजन आपातकालीन बीमारी आदि के प्रकरणों में ही प्रार्थना पत्र दे अनावश्यक रूप से प्रार्थना पत्र देना या बार-बार फोन करना इत्यादि से कर्मचारियों की ऊर्जा एवं समय बर्बाद होता है
अनिल चौहान ने कहा अभी तक सभी नागरिकों जनप्रतिनिधियों सभी पंचायतों से आम लोगो के भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे मनोबल आत्मविश्वास बढ़ा है इसे जारी रखें समाज का एक-एक व्यक्ति मिलकर बिना डरे और घबराए कोरोना युद्ध में सैनिक के रूप में कार्य करें तो करोना के विरुद्ध जीत निश्चित है
CNB News4 Himachal Online News Portal