थरोच विद्यालय परिसर की खाली पड़ी जमीन पर 101 उन्नत किस्म के सेव रोपे गए
डीडी जंसटा
18 मार्च 2020
नेरवा:- 101सेब के पौधे रोप थरोच विद्यालय में पेश की मिसाल । कोरोना वायरस के डर से एक ओर जहां पूरा संसार त्राहि-त्राहि कर रहा है ।वहीं इस डर से आज सभी शिक्षण संस्थान धार्मिक स्थान व अन्य सोशल गैदरिंग वाली जगहों पर जाने की मनाही है। क्योंकि करोना वायरस को विश्व स्तर पर महामारी घोषित किया जा चुका है ।इस संदर्भ में प्रशासन ने हिदायत के तौर पर इस तरह के पुख्ता कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।सभी शिक्षण संस्थानों में करोना वायरस के चलते सभी विद्यार्थियों को अवकाश दिया गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच के शिक्षकों ने समय का सदुपयोग करने के लिए विद्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर 101 सेब के पौधे लगाकर अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक मिसाल पेश की है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सेब के इन पेड़ों को लगाने से जहां हरियाली ,शुद्ध वायु, भूमि कटाव रुकेगा साथ ही साथ भविष्य में इन सेव के वृक्षों से होने वाली आमदनी से विद्यालय का राजस्व भी बढ़ेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया की विद्यालय के प्रत्येक कर्मचारी ने चार 2 पौधों के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली है। जिसमें पानी गोबर व खाद की देखरेख मुख्य रूप से रहेगी। प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिसोदिया ने बताया की विद्यालय परिसर की खाली पड़ी जमीन पर 101 उन्नत किस्म के सेव रोपे गए हैं। इससे पूर्व कुछ दिनों पहले नाश पति व देवदार के पौधे भी रोप जा चुके हैं।
इस पुनीत कार्य में सभी शिक्षक गैर शिक्षक वर्ग ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई।नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।”