Breaking News

चौपाल के रूपाड़ी में  भूस्खलन से मकान को खतरा

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
  18 मार्च 2020
चौपाल के रूपाड़ी में  भूस्खलन से मकान को खतरा”
चौपाल: ब्यूरो:- चौपाल की ग्राम पंचायत बमटा के रूपाड़ी गांव में मकान के आगे जमीन टूट जाने से यहाँ मकान गिरने के कगार पर खड़ा है प्रकृतिक कहर के चलते हुए नुकसान से इस भवन में बसर करने वाले खतरे के साए में रहने को मजबूर है
ये मकान रूपड़ी वासी कली राम का है इनका मौसम के कहर के चलते सेब के प्लांट्स भी बर्बाद हुए है “
 इस परिवार ने सरकार और प्रशासन के ध्यान में मामला लाया है
 सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …