इंदु गोस्वामी  को राज्यसभा में उम्मीदवार बनने पर दी बधाई 

 

इंदु गोस्वामी  को राज्यसभा में उम्मीदवार बनने पर दी बधाई
कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 14मार्च 2020

कोटखाई/चौपाल:-भाजपा जिला महासु के अध्यक्ष  अजय श्याम  , भाजपा मंडल ठियोग कुमारसैन के महामंत्री कमलेश शर्मा , जिला महासु आई टी विभाग संयोजक राम कृष्ण मदराडी, नरेन्द्र ठाकुर , विधि प्रकोष्ठ एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने  इंदु गोस्वामी को राज्यसभा में उम्मीदवार बनने पर बधाई दी है

जिला अध्यक्ष अजय श्याम  ने  कहा कि इन्दु गोस्वामी आने वाले समय में अपनी सक्रिय भूमिका राज्यसभा में निभाएंगी और हिमाचल की आवाज प्रमुखता से उठाएंगी।कहा कि गोस्वामी  सदैव महिला हितेषी रही है  हिमाचल मे महिलाओ को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रदेश के.. मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर  ,प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का आभार प्रकट किया वही संगठन ने केंद्र नेतृत्व  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  राष्ट्रीय अध्यक्ष   जय प्रकाश नड्डा  गृह मंत्री अमित शाह का गोस्वामी को प्रदेश की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद किया है

 

Check Also

मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए