Breaking News

चौपाल के प्राइमरी स्कूल बेलग में एसएमसी का गठन

कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
12 मार्च 2020
चौपाल के प्राइमरी स्कूल बेलग में एसएमसी का गठन
जगदीश शर्मा बने अध्यक्ष
चौपाल:-चौपाल उपमंडल के प्राइमरी स्कूल ब्लैक में बेलग में एसएमसी का गठन किया गया जिसमें जगदीश शर्मा को एसएमसी का अध्यक्ष चुना गया महासचिव की जिम्मेवारी राजेंदर शर्मा को सौंपी गई ,कार्यकारिणी में विनीता शर्मा, कविता दीपक और खेम सिंह को शामिल किया गया है गौरतलब है एसएमसी का गठन 3 वर्ष के लिए किया गया है।

Check Also

एक्सीडेंट:-चौपाल शिमला मार्ग पर नर्सरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत

चौपाल शिमला मार्ग पर नर्सरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत ब्यूरो रिपोर्ट 22-4-2024 …