चौपाल के प्राइमरी स्कूल बेलग में एसएमसी का गठन

कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
12 मार्च 2020
चौपाल के प्राइमरी स्कूल बेलग में एसएमसी का गठन
जगदीश शर्मा बने अध्यक्ष
चौपाल:-चौपाल उपमंडल के प्राइमरी स्कूल ब्लैक में बेलग में एसएमसी का गठन किया गया जिसमें जगदीश शर्मा को एसएमसी का अध्यक्ष चुना गया महासचिव की जिम्मेवारी राजेंदर शर्मा को सौंपी गई ,कार्यकारिणी में विनीता शर्मा, कविता दीपक और खेम सिंह को शामिल किया गया है गौरतलब है एसएमसी का गठन 3 वर्ष के लिए किया गया है।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …