चौपाल शिमला मार्ग हिमपात से बंद शीत लहर जारी बिजली गुल
March 12, 2020
1,113 Views
कमल शर्मा/
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 12-3-2020
चौपाल शिमला मार्ग हिमपात से बंद शीत लहर जारी बिजली गुल
चौपाल:लगातार मौसम के करवट बदलने से आम लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वर्षा तूफान और हिमपात के चलते चौपाल शिमला मार्ग फिर बंद हो गया है तूफान ने चौपाल की बिजली पिछले 24 घण्टे से बंद कर दी
वीरवार को लगातार मौसम के खराब रहने से एजुकेशन बोर्ड की चल रही परीक्षा देने पहुचने में छात्रों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी चौपाल की बिजली एक घण्टे की बारिश और तूफान नही झेल पाती लेकिन ब्यवथा के इस वखत बाधित होने से परीक्षार्थियों के भविष्य पर अंधेरे में सवालिया निशान लगा दिया दिया है
फिर हिमपात होने से चौपाल शिमला मार्ग अवरुद्ध हो गया है शिमला की तरफ से आने वाली बसों के 18 की पीछे चंबी में बर्फ के कारण रुकने से लोगों को पैदल आना पड़ा चौपाल शिमला की तरफ जाने वाले वाहन भी रुके रहे । प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग ने चौपाल शिमला मार्ग को को खोले जाने के प्रयास तेज कर दिए है लेकिन तूफान और खराब मौसम से सड़क के खोले जाने में काफी दिक्कत पेश आ रही है
उधर चौपाल देवत रोड़ चौपाल खद्दर, चौपाल ठुन्डना , चौपाल झोकड़ रोड , हिमपात के बाद यातायात के लिए चालू न रहने से काफी दिक्कत रही लोगो को पैदल अपने गंतब्य तक पहुचना पड़ा सड़कों के बंद रहने से लोगों को इस बार सर्दी में ज्यादा दिकत झेलनी पड़ी ,ताजा हिमपात की कारण समूचे क्षेत्र में शीत लहर जारी है, चौपाल की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में हिमपात होने से इसके साथ लगती सभी चोटिया एक बार फिर हिमपात से ढक गई है जिस कारण इलाके में ठंड ज्यादा बढ़ गई है उधर हिमपात होने से बागवानो का कहना है की इस बार की बर्फबारी से अच्छी फसल होने की संकेत प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन लगातार बर्फबारी से इसका सामान्य जनजीवन पर काफी असर देखने को मिला है आम दिनों की अपेक्षा ठंड के कारण चौपाल में लोगों की कम आवाजाही रही कामकाज पेशावर लोगों का ही कार्यालय आने जाने के लिए पैदल मार्गो से गुजरना पड़ा